फैक्ट्री गेट लाश रखकर किया हंगामा, 20 लाख रूपये का मुआवजा मांगा तभी अंतिम संस्कार करेंगे

मुरैना. बामोर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अम्बा शक्ति सरिया फैक्ट्री में हुए एक घटना में मजदूर रामकेश पाल 28, की सोमवार की शाम उपचार के दौरान मौत हो गयी है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर लाश रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। 20 लाख रूपये मुआवजे की मांग पर अड़ गये है। हादसा 23 मार्च 22025 का हुआ था। जब सतना निवासी रामकेश पाल काम के दौरान बुरी तरह से झुलस गया था। गंभीर हालत में उसे ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार की शाम उसकी तबियत बिगडी और उसने दम तोड़ दिया।
क्या है घटनाक्रम
रामकेश पिछले 5 वर्षों से अंबा शक्ति फैक्ट्री में काम कर रहा था। उसके निधन की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर धरना शुरू कर दिया। मृतक की पत्नी और छोटा बच्चा भी धरने में शामिल हैं। उनका कहना है कि रामकेश ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। परिजनों की मांग है कि जब तक फैक्ट्री प्रबंधन उन्हें 20 लाख रुपए का मुआवजा नहीं देगा, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं दूसरी ओर, फैक्ट्री प्रबंधन ने अब तक इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। फैक्ट्री के गेट बंद हैं और अंदर से कोई बाहर आकर बातचीत के लिए तैयार नहीं है। इससे परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।