4 वर्षीय मासूम लापता को पुलिस ने 2 घंटे में ढूंढ कर परिजनों को सौंपा

ग्वालियर. घर के बाहर खेल रहा 4 वर्षीय बालक अचानक लापता हो गया। बालक के लापता होने का पता चलते ही परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन नहीं मिला को पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को 2 घंटे की मशक्कत के बाद कामयाबी मिली। घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे बैठा मिला। जिसे पुलिस ने बरामद कर परिजन के सौंप दिया। बालक के मिलने पर परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली।
पुलिस को भी थी चिंता
पिछले माह सिरोल इलाके से 4 वर्षीय बालक के अपहरण होने के बाद उसकी हत्या की गयी थी। इसके चलते पुलिस टेंशन में थी और बगैर एफआईआर के ही सभी प्वाइंट व अधिकारी बालक की तलाश में जुट गये और उसे बरामद कर लिया।
पुलिस बोली
एक बालक लापता हो गया था। जिसे समय रहते पुलिस टीम ने ढूंढ लिया है। बच्चे को परिजन के सुपुर्द कर दिया है।