चलती कार में युवकों ने किया खतरनाक स्टंट उड़ाई यातायात के नियमों की धज्जियां

ग्वालियर. कुछ कार सवार युवकों ने खुलेआम यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई। एक युवक कार की छत पर खड़े होकर स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि दूसरा युवक कार की खिड़की से आधा बाहर निकला हुआ और छत पर खड़े युवक का हाथ पकड़े हुए था। स्टंट कने वाला युवक कभी छत पर बैठ जाता है तो कभी खड़ा हो जाता है। इस बीच वह मोबाइल देखता है। मोबाइल पर बातचीत भी करता है। यह वीडियो रविवार की रात को सामने आया है।जबकि बताया जा रहा है। यह स्टंट शनिवार की रात सिरोल इलाके में किया गया है। कार सवार युवक शीतला माता मंदिर की तरफ जा रहे थे। यह भी मालूम चला है कि यह घटना अष्टमी के मौके पर हुई। फिलहाल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आ चुका है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
दौड़ती कार की छत पर किया स्टंट
वायरल वीडियो में सफेद रंग की अर्टिगा कार (नंबर MP07 ZC-6979) में सवार युवक सड़क पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक युवक कार की खिड़की से निकलकर छत पर पहुंच जाता है और चलती कार की छत पर खड़ा हो जाता है। वहीं पीछे की सीट की विंडो से एक अन्य युवक आधा बाहर लटका हुआ है, जो छत पर खड़े युवक का हाथ पकड़े हुए है।
पुलिस कर रही है कार नंबर के आधार पर पहचान
वीडियो पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंच चुका है। हालांकि, पुलिस ने अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने और खुद के साथ दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले युवकों की पहचान कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर की जा रही है।