पालतू कुत्ते को लेकर दो पड़ोसियों के बीच चले लात -घूंसे, पुलिस ने किया क्रॉस मामला दर्ज

ग्वालियर. एक पालतू कुत्ते से स्कूटी टकराने को लेकर 2 पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया है। जब विवाद बढ़ा, तो दोनों पक्षों में लात-घूसों और लाठियों से मारपीट शुरू हो गयी। पड़ोसियों के बीच हुई यह मारपीट पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयेी। यह घटना गिरवाई थाना इलाके की सूर्य बिहार कॉलोनी की है। एक दूसरे के खिलाफ मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने दोनों की शिकायतों के आधार पर क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैै।
क्या है मामला
शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र स्थित सूर्य विहार कॉलोनी में रहने वाले राजेश तिवारी अपनी स्कूटी से जा रहे थे, तभी उनके पड़ोसी सूरज कुशवाहा का पालतू कुत्ता उनकी गाड़ी से टकरा गया। यह देखकर सूरज कुशवाहा नाराज़ हो गया। राजेश तिवारी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांग ली थी। मामला शांत होने के बाद वे अपने घर चले गए। लेकिन जब यह बात सूरज कुशवाहा के बड़े भाई मलिक कुशवाहा को पता चली, तो वह राजेश तिवारी के घर के बाहर खड़े होकर गालियां देने लगे। गाली-गलौज की आवाज़ सुनकर राजेश बाहर आए और एक बार फिर अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। इसके बावजूद भी दोनों भाई झगड़ा करने पर आमादा थे और लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे।