होली के रंगोत्सव पर महाराज बाड़े पर छाया सन्नाटा, चैकिंग प्वॉइंट पर रही पुलिस तैनात

ग्वालियर. शहर के सभी संवेदनशील इलाकों सड़कें महाराज बाड़े पर आकर मिलती है। जिसे शहर का हृदयस्थल के नाम से जाना जाता है। इसलिये शहर के सभी संवेदनशील इलाकों के यही ंपुलिस बल रवाना किये गये। बाड़े पर पुलिस पूरी तरह से सतर्क इसलिये होली बड़ी धूमधाम से मनाई गयी। होली के त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलग-अलग विभागों ने अलर्ट जारी कर दिया है। जेएएच सहित अन्य सरकारी हॉस्पिटल को इमरजेंसी मोड़ रखा गया है। वहीं, दावा किया गया है कि होली के दिन बिजली कटौती नहीं होगी और साथ ही पानी की भी सप्ताई बराबर होगी। गुरूवार की रात से ही 2500 जवान और अधिकारियों ने ग्वालियर शहर व देहात में मोर्चा संभाला था।
श्रंगों का त्योहार शांति व सद्भाव से मनाया जा सके । इसके लिये लिये पुलिस लगातार संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर शक्ति प्रदर्शन कर रही है। कंट्रोल रूम पूरी तरह से अलर्ट है। हर छोटी-बड़ी सूचना एसएसपी धर्मवीर सिंह को दी जा रही है। 100 से अधिक स्थानों पर पुलिस ब्रीद एनालाइजर के माध्यम से चैकिंग कर नशेडी वाहन चालकों को पकड़ेगी।
हुड़दंग पर अलर्ट
शहर की सड़कों पर हुंड़दंग करने वालों से निपटने के लिये हर थाना इलाकों में 8 से 10 चेंिकंग प्वॉइंट बनाये गये है। प्रत्येक थानों को गश्त के लिये एक अतिरिक्त मोबाइल वेन के साथ 33 बाइकर्स की टीम नजर रखेगी। बाइकर्स टीम थाना इलाके के गली -मोहल्ले के साथ ही कॉलोनियों में हुडदंगियों पर कार्यवाही करेगी।
पर्याप्त पानी की पानी की रहेगी सप्लाई
होली के पर्व पर शहरवासियों को पर्याप्त पानी के लिये लिये निगम ने 4 मिलियन क्यूबिक फीट (एमसीएफटी) पानी अतिरिक्त लिया है। निगम के चारों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नगरीय इलाके की एक सैकड़ा पानी की टंकियों को भरने का काम देर रात तक चला। 14 मार्च की दोपहर 12 बजे से अतिरिक्त पानी की सप्लाई 2 घंटे की जायेगी। शहर में वर्तमान में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई की व्यवस्था चल रही है।