बॉयफ्रेंड बोला तू कूंद जा तो मैं भी कूंद जाऊगा, 16 वर्षीय छात्रा ने किले से कूंदकर दे जान, मौके से प्रेमी भागा

ग्वालियर. किले से एक महीना पहले 16 वर्षीय छात्रा द्वारा कूंदकर जान देने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि छात्रा को आत्महत्या करने के लिये उसके ही बॉयफ्रेंड ने उकसाया था। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन बॉयफ्रेंड की सगाई तय होने वाली थी। इसी बात को लेकर दोनों कुछ दोस्तों के साथ फोर्ट पर मिलने के लिये पहुंचे थे।
जहां गुस्से में छात्रा ने कूंदकर जान देने की बात कहीं तो इस पर बॉयफ्रेंड ने बेरूखी से कहा-तू कूंद जा, मै भी कूंद जाऊंगा, बस इतना सुनते ही छात्रा ने दीवार पर चढ़कर छलांग लगा दी और उसकी मौत के बाद बॉयफ्रेंड घबरा गया और मौके से भाग निकला। इस बीच उसने छात्रा के घर फोन भी किया। यहां छात्रा की 2 सहेली और थी। अब जांच में पुलिस ने सभी से पूछताछ के बाद इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है।
बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को आत्महत्या के लिये उकसाया
ग्वालियर फोर्ट पर 2 लड़कियां, छात्रा और उसका बॉयफ्रेंड पहुंचे थे। यहां पहले बातचीत के दौरान विवाद निपटाने की बात होती रही थी। लेकिन अंत में छात्रा और उसके प्रेमी ने गुस्से में आकर कुछ अलग ही राह बना ली और छात्रा से प्रेमी ने कहा कि ऐसा तू कूंद जा और मैं भी कूंद जाऊंगा। इसके बाद छात्रा और गुस्से में आ गयी। उसने किले पर छिंगे शाह की दरगाह के पास ने नीचे छलांग लगा दी। लेकिन उसके प्रेमी ने अपना वादा नहीं निभाया और प्रेमी वहां से घबराकर भाग गया और छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी। उनकी लड़की किले से कूंदने जा रही है उसे बचा लो।
सगाई की बात से तनाव में थी छात्रा
जांच में पता लगा है कि मृतका छात्रा अपने बॉयफ्रेंड के नई जगह रिश्ता तय होने से तनाव में थी। प्रेमी ने जीवनभर साथ रहने का हमेशा उसे वादा किया था, लेकिन अब उसकी सगाई हो रही थी। जिसका उसने विरोध भी नहीं किया था, उल्टा छात्रा को समझा रहा था। यही बात पर वह नाराज थी।
ग्वालियर पुलिस को फोन कॉल से मिला सुराग
पुलिस को इस मामले का खुलासा करने में एक महीने का समय लग गया। जांच के दौरान पुलिस को पहला और सबसे महत्वपूर्ण सुराग वह फोन कॉल मिला, जिसमें छात्रा के किले से कूदने की सूचना दी गई थी। जब पुलिस ने इस नंबर को ट्रेस किया, तो वह छात्रा के बॉयफ्रेंड का निकला। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिससे उसके साथ मौजूद अन्य लोगों की जानकारी मिली। पुलिस ने इन दोस्तों के बयान दर्ज किए और घटना स्थल से कुछ दूरी पर किले पर दुकान चलाने वालों से भी पूछताछ की। धीरे-धीरे पूरी घटना की कड़ियां जुड़ती चली गईं और आखिरकार पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।