7 मंजिला बिल्डिंग में फ्लैट में जबरदस्त ब्लास्ट, पूरी बिल्डिंग में दरारें अई, 2 लिफ्ट टूटी

ग्वालियर. गोला का मंदिर स्थित मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के एक फ्लैट में विस्फोट हो गया। इसमें एक महिला सहित 2 लोग जख्मी हो गये। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग में दरारें आ गयी। जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भिजवाया।
विस्फोट भिंड रोड स्थित 7 मंजिला लेगेसी अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर फ्लैट नम्बर 7 में देर रात हुआ। फ्लैट रंजन जाट का बताया है। विस्फोट के समय रंजन और पत्नी रंजना फ्लैट में ही थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए है। विस्फोट से पूरी बिल्डिंग में दरारें आ गयी है। 2 लिफ्ट भी टूटकर नीचे गिर पड़ी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि यह विस्फोट किन वजहों से हुआ।