सौरभ शर्मा पर फर्जी शपथ पत्र पेश करने के मामले में परिवहन विभाग कराएगा एफआईआर

ग्वालियर. काली कमाई के प्रतीक परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर अब फर्जी शपथ पत्र पेश करने के मामले में कभी भी एफआईआर हो सकती है। सौरभ ने पिता की जगह पर अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए आवेदन में जो शपथ पत्र व जानकारी दी गई थी उसमें भाई की सरकारी नौकरी को छिपाया था। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने भी इसे जांचा नहीं और आगे बढा दिया। इस तरह फर्जी शपथ पत्र के आधार पर सौरभ परिवहन विभाग में आरक्षक बन गया था।
जानकारी के अनुसार सौरभ पर इस मामले में केस दर्ज करने को लेकर सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है। अब परिवहन विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बता दें कि पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के घर छापेमारी में सोना व कैश मिला था। इसके अलावा एक वाहन भी मेंडोरी भोपाल के जंगल में मिला था। इसमें 54 किलो सोना व दस करोड़ के करीब कैश मिला था। इस पूरे कांड ने प्रदेश के सरकारी महकमों से लेकर राजनीति तक में हलचल मचा दी। एक के बाद एक कड़ियां खुलीं और अब ईडी इस मामले में जांच कर रही है।