ग्वालियर में नकली पुलिस का उत्पात, चेकिंग के नाम पर धमकाया, रुपये न देने पर कांच फोड़े

ग्वालियर. गोला का मंदिर इलाके में नकली पुलिस ने रात को जमकर उत्पात मचाया। पहले तो वाहन चालकों को रोका फिर चेकिंग के नाम पर धमकाया। जबरन गाडी में सवार हो गए फिर रुपये न देने पर कांच भी फोड डाले। एक वाहन चालक ने 60 हजार रुपये वसूलने की भी शिकायत की। मामला पुलिस तक पहुंचा तो वह हरकत में आई। आरोपियों को भी पकड लिया। दो आरोपित नाबालिक है इनका सरगना सौरभ गोड है। इन पर गोला का मंदिर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
ऐसे खुला मामला
घासमंडी का रहने वाला राजू शाक्य लोडिंग चलाता है। वह बीती रात माल उतारने के बाद वापस लौट रहा था। जैसे ही गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में रेसकोर्स रोड पर एलएनआईपीई के सामने पहुंचा तो बुलट पर सवार होकर तीन युवक आए। इन लोगों ने ओवरटेक कर गाडी रोक ली। उतरते ही राजू में थप्पड मारे। उससे कहा कि हम पुलिस वाले है। इनमें से एक युवक खुद को दरोगा बताने लगा। गाड़ी के कागज मांगे। जबरन गाड़ी में बैठे और गोला का मंदिर तक उसे लेकर आए। उससे रुपये मांगे और जब रुपये नहीं दे पाया, तो मारपीट कर दी। एक और वाहन चालक आया, उसे रोक लिया। उससे 60 हजार रुपये मांगे, जब वह रुपये नहीं दे पाया, तो गाड़ी के कांच फोड़ दिए। इसके बाद वाहन चालक ने पुलिस से शिकायत की।