सिंधिया ने एसपी को सीधे किया फोन, बोले कड़ी कार्रवाई हो

शिवपुरी. जिले के दिनारा में मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियम की घटना के बाद आक्रोश बढता जा रहा है। एक तरफ जहांलोग आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे है वहीं इसी बीच गुना-शिवपुरी सांसद व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने भी इस मामले को लेकर नाराजगी जताई है। सिंधिया ने शिवपुरी एसपी को सीधे फोन कर साफ लफ्जो में कहा है कि कडी कार्रवाई कीजिए ऐसे लोग समाज के लिए घातक है।
पीड़ित परिवार से सिंधिया ने की बात
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के दिनारा थाना क्षेत्र में मासूम के साथ हुई दरिंदगी की घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सिंधिया ने मासूम बच्ची के परिजन से फोन पर बातचीत की है और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए ये भी भरोसा दिलाया है कि आरोपी की कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। सिंधिया ने कड़े शब्दों में घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के अपराधों का हमारे क्षेत्र और प्रदेश में कोई स्थान नहीं है।