पुलवामा हमले के बाद रेलवे का बड़ा कदम, हर जोन में होगा बम डिस्पोजल स्क्वायड

पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद रेलवे भी अपनी सुरक्षा के लिए सक्रिय हो गया है. रेलवे के लिए ट्रैक पर चलती ट्रेनों को सुरक्षा देना हमेशा से बड़ी चुनौती रही है और अब इस हमले के बाद उसने सुरक्षा के प्रयासों को बढ़ा दिया है. आतंकी हमले के लिए रेलवे हमेशा से सॉफ्ट टॉरगेट रहा है और पहले भी कई हमले हो चुके हैं, ऐसे में रेलवे अपनी सुरक्षा के लिए खास तरह का दस्ता बनाने जा रहा है.
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि हर डिवीजन और हर जोन में जल्द ही बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीडीएस) की तैनाती की जाएगी. देशभर में रेलवे के 67 डिवीजन और जोन आते हैं. सभी डिवीजन के अपने अलग-अलग बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीडीएस) होंगे. इस संबंध में एक प्रस्ताव पर विचार किया जा चुका है.
हाल ही में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने घोषणा की थी कि मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क को अपना बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीडीएस) मुहैया कराया जाएगा. बीडीडीएस की स्थापना करने वाला यह डिवीजन देश का पहला डिवीजन होगा. मुंबई में आतंकी हमले के 11 साल बाद इस शहर को इस तरह का अपना पहला स्क्वायड मिलने जा रहा है.