बिजली का बिल आयेगा जीरो, गजब है 300 यूनिट फ्री बिजली, एसी, पंखे और बल्व कुछ भी चलाये

नई दिल्ली. अगर आप गर्मी के मौसम एसी, फ्रिज, पंखे-कूलर और लाइट्स का अधिक उपयोग करते हैं, फिर आने वाले बिजली बिल को देख परेशान हो जाते हैं। फिर एक सरकारी स्कीम आपकी परेशानी का समाधान कर सकती है। जी हां, हम बात कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले साल लांच की गयी पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की अपने बेनेफिट्स के चलते जल्द ही बेहद पॉपुलर हो गयील है। अभी तक इसके तहत 10 लाख से अधिक घरों की छत पर सोलर पैनल लगाये जा चुके हैं। सरकार ने इस योजना के तहत 2027 तक 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें सरकार की तरफ से जहां 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है।
सरकार देती है सब्सिडी
पीएम सूर्य घर योजना में जहां एक ओऱ 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है, तो वहीं इसके तहत सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से भारी-भरकम सब्सिडी भी दी जाती है. सरकार 2 किलोवाट तक 30 हजार रुपये प्रति किलोवाट, 3 किलोवाट तक 48 हजार रुपये प्रति किलोवाट और 3 किलोवाट से ज्‍यादा पर 78000 की सब्सिडी दी जाती है.
औसत बिजली खपत प्रति महीने सोलर पैनल कैपिसिटी सब्सिडी
0-150 यूनिट 1-2 किलोवाट 30000-60000 रुपये
150-300 यूनिट 2-3 किलोवाट 60000-78000 रुपये
300 यूनिट से ज्यादा 3 किलोवाट से अधिक 78000 रुपये
5 मिनट में घर बैठे ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं.
होमपेज ओपन होने पर यहां पर दिखाई दे रहे अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर के ऑप्शन को चुनें.
राज्य और बिजली वितरण कंपनी चुनें और अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें.
इसके बाद नए पेज पर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल डालकर लॉगइन करें.
इसके बाद खुलने वाले फॉर्म में दिए दिशा-निर्देशों के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें.
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा.
इसके बाद आप अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे.
इंस्टालेशन के बाद आपको प्लांट डीटेल के साथ नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा.
मीटर इंस्टॉल होने और DISCOM से जांच कर आपको कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.
इसके जारी होने पर पोर्टल से बैंक अकाउंट डीटेल और कैंसिल चेक सब्मिट करें, जिसमें सब्सिडी आएगी.