Terror In Kashmir 2.0: सीरिया-अफगानिस्तान जैसा था पुलवामा हमले का पैटर्न

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 37 जवान शहीद हुए हैं. इस हमले के बाद देशभर में गुस्सा है, हर कोई इस हमले का बदला लेने की मांग कर रहा है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को जब सुरक्षाबलों का एक बड़ा काफिला जा रहा था, तभी एक गाड़ी आकर CRPF की बस से टकरा गई और धमाके में जवानों की शहादत हुई. आतंकियों ने इस बार हमला करने के लिए पुराना तरीका नहीं अपनाया, जिस तरीके से हमला हुआ है वह सीरिया और अफगानिस्तान मॉडल की तरह था.