पाकिस्‍तान जाएंगे सऊदी प्रिंस, दो बड़ी होटलें पूरी बुक

आर्थिक संकट का सामने कर रहे पाकिस्तान को अब सऊदी अरब का साथ मिलने वाला है. मुद्रा की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान को सऊदी अरब ने बहुत बड़ा निवेश पैकेज देने का फैसला किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इसको लेकर बहुत जल्द ही क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की पर्सनल सुख सुविधाओं का सामान इस्लामाबाद पहुंच गया हैं. वह जल्द ही पाकिस्तान में दो दिवसीय दौरे पर आएंगे.

ऐसी उम्मीद है कि वह इस सप्ताह पाकिस्तान पहुंच सकते हैं. हालांकि सुरक्षा कारणों से उनके आने के सही समय का अभी खुलासा नहीं किया गया है. पाकिस्तानी अखबार द डॉन न्यूज ने सऊदी दूतावास के सूत्रों के हवाले से बताया कि राजकुमार के पर्सनल सामान पांच ट्रकों में भरकर इस्लामाबाद पहुंच चुके हैं. जिसमें व्यायाम, फर्नीचर का सामान और वाहन शामिल हैं. उनकी सुरक्षा की टीम और सऊदी मीडिया के प्रतिनिधि भी राजधानी पहुंच चुके हैं.