5 मिनट में एक्टिवा की डिक्की से उड़ाया कैश

ग्वालियर. दालबाजार में एक्टिवा की डिक्की का लॉक तोड़कर 2 बदमाश रूपयों से भरा पॉली बैग चोरी कर ले गयां पूरी घटना सिर्फ 5 मिनट में हुई है। बदमाश मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये थे। एक बदमाश बाइक को स्टार्ट कर खड़ा रहा, जबकि दूसरा उतर कर गाड़ी तक गया और डिक्की तोड़कर कैश निकाल ले गया। घटना गुरूवार की शा की है यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। अब यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
क्या है मामला
शहर के बहोड़ापुर आनंद नगर निवासी रवि श्रीवास्तव पुत्र शंभूदयाल श्रीवास्ताव दाल बाजार की एक फर्म में मुनीम है। कारोबारी राजू राठौर के लिए काम करते हैं। रवि फर्म के लिए रिकवरी का काम करते थे। गुरुवार को वह बाजार में वसूली करने निकले थे और अशोका लाइट के प्रोपराइटर सुनील पंजवानी से 91 हजार 700 रुपए पेमेंट उठाया। इसके बाद मैना वाली गली पहुंचे और वहां पर अपनी एक्टिवा बाहर खड़ी कर चेंबर में चले गए। गाड़ी उनकी आंखों के सामने खड़ी थी, इसलिए पेमेंट नहीं निकाला। करीब पांच मिनट बाद वह वापस आए तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि एक्टिवा की डिक्की खुली हुई थी। मामला समझ में आते ही शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
पुलिस ने पास ही लगे CCTV कैमरे खंगाले तो दो युवक वारदात को अंजाम देते हुए कैद हुए हैं। एक युवक बाइक तैयार लेकर खड़ा हुआ था और दूसरा युवक मात्र कुछ ही मिनट में वारदात को अंजाम देकर निकल गया। बाइक चला रहा युवक काली-सफेद लाइन वाली शर्ट पहने था और वारदात को अंजाम देने वाला काली टीशर्ट और जींस पहने हुए था। पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों चोरों की तलाश में लगी है।
पुलिस बोली
इस मामले में कोतवाली टीआई राकेश सिंह ने बताया कि मुनीम की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है, संदेही चोरों के फुटेज मिले हैं। फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है।