अमित शाह आ रहे, रातो-रात बन गई सड़कें

ग्वालियर. सड़कों को लेकर ग्वालियर फिर सुर्खियों में आ गया है। कहीं बड़े नेताओं के आने पर रातो-रात चमचमाती सड़कें बन गईं तो कहीं मंत्री खुद सड़कें उखाड़कर घटिया निर्माण की पोल खोल रहे हैं। इधर, सोशल मीडिया पर भी अलग ही बवाल मचा हुआ है। सबसे पहले बात ग्वालियर की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां आने वाले हैं। फिर क्या था, धूल उड़ाती और ऊबड़-खाबड़ सड़कों का कायाकल्प हो गया। हालांकि, जहां-जहां शाह का मूवमेंट होगा, अभी तो उन्हीं इलाकों में सड़कें बनी हैं।

अब कांग्रेस इस पर तंज कस रही है। ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक साहब सिंह गुर्जर ने एक गाना गुनगुनाया। बहारों फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया है। उन्होंने कहा कि उनके महबूब नेता आ रहे हैं, इसलिए उन्हें दिखाने के लिए ये सब किया जा रहा है। भाजपा ने कोई विकास नहीं किया। इधर, लोग कह रहे हैं कि इसी तरह बड़े नेता चक्कर लगाते रहे तो सड़कें कभी खराब होगी ही नहीं।