अमित शाह रात 8.55 बजे ग्वालियर आयेंगे, रात्रि विश्राम करेंगे सुबह कार्यक्रम में होगे शामिल
ग्वालियर. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 दिवसीय प्रवास पर बुधवार की शाम को ग्वालियर पहुंचेंगे। वह बुधवार की शाम 7.55 बजे चंडीगढ़ से विशेष विमान से ग्वालियर के लिये रवाना होंगे। बुधवार की रात 8.55 बजे ग्वालियर विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल पर आयेगें। यहां सीधे नदीगेट स्थित ऊषाकिरण पैलेस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहार वाजपेई के जन्मदिवस पर मेला मैदान पर होने जा रहे अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025 में शामिल होंगे। अमित शाह गुरूवार की सुबह 11.50 बजे ऊषाकिरण पैलेस से मेला मैदान के लिये रवाना होंगे।
12 से 1.50 बजे तक वह मैदान में रहेंगे फिर दोपहर 2त्र05 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे। पुलिस ने केन्द्रीय गृहमंत्री समेत सीएम व अन्य अतिथियों के आगमन से पूर्व सुरक्षा तैयारी करते हुए कारकेड निकाल कर रिहर्सल की है जिससे सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो सके।
गृहमंत्री का अटलजी के पैतृक निवास जाना तय नहीं
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का औपचारिक कार्यक्रम जो अभी तक पुलिस के पास आया है। उसमें अभी पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेई के पैतृक निवास पर जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है। हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि वह अटल जी के पैतृक निवास पर जा सकते है। इसलिये भारत रत्न अटल जी के निवास आसपास भी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं।
आईपीएस अफसर संभालेंगे सेक्टर की जिम्मेदारी
हर सेक्टर की जिम्मेदारी आईपीएस अफसर के हाथों में रहेगी। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने होटल, लॉज, धर्मशाला की चेकिंग शुरू हो गई है। मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात भर पुलिस चेकिंग कर रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के साथ ही शहर के नाकाबंदी पॉइंट पर भी पुलिस बल तैनात किया है। शहर में आने वाले हर वाहन की चेकिंग की जा रही है। बाहर से आने जाने वालाें से पूछताछ की जा रही है।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुगम बनाए रखने यातायात को परिवर्तित किया है। इस दौरान सभी प्रकार के भारी वाहन शहर मे दाखिल नहीं हो सकेंगे। एयरफोर्स स्टेशन से लेकर गोला का मंदिर चौराहा, दूध डेयरी, इंद्रमणी नगर, सूर्यनमस्कार, महाराजा गेट, रेसकोर्स रोड़, मार्गो पर यातायात का दबाव अधिक रहेगा। इसलिए असुविधा से बचना है तो वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।