ग्वालियर में बैग में मिली ढाई साल के बच्चे की लाश, हाथ-पैर रस्सी से बंधे
- July 19 2024

ग्वालियर. बहोडापुर में एक बैग में ढाई साल के बच्चे का शव मिला है। काले रंग का पिट्ठू बैग ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग नंबर-1 में सडक किनारे पडा मिला। बच्चे के दोनों हाथ और एक पैर रस्सी से बंधे मिले है और उसके सिर में गहरी चोट है और पूरा सिर खुन से सना हुआ है, फिलाहाल बच्चे की शिनाख्त नहीं हो सकी है।