ग्वालियर में आयोजकों की बड़ी लापरवाही, दरार वाले ट्रैक पर खिलाड़ियों से करवाई गई स्केटिंग, कई खिलाड़ी घायल

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की 69वीं राष्ट्रीय रोलिंग स्केटिंग प्रतियोगिता के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिस स्केटिंग ट्रैक पर देशभर के खिलाडी पदक की दौड में फर्राटा भर रहे है। उसी ट्रैक मे जगह-जगह बडी दरारें है। इन दरारों में स्केट फंसने से कई खिलाडी चोटिल हो चुके है। इससे जुउे वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।
सीमेंट से की जा रही तात्कालिक मरम्मत
शहर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल सिथत इस स्केटिंग ट्रैक पर पिछले दो दिनों से दरारों को सीमेंट से भरा जा रहा है। ठंडे मौसम और लगातार अभ्यास सत्रों के कारण ट्रैक को पूरी तरह दुरूस्त होने का समय नहीं मिल पा रहा है। नतीजतन अधूरी मरम्मत के बीच ही प्रतियोगिता कराई जा रही है जिसका खामियाजा खिलाडियों को चोट के रूप में भुगतना पड रहा है।
घायल खिलाडियों की सुरक्षा पर सवाल
आयोजकों द्वारा की जा रही अस्थायी मरम्मत के बावजूद यह सवाल खडा हो रहा है कि जो खिलाडी पहले ही घायल हो चुके है उनकी प्रतियोगिता में वापसी कैसे संभव होगी। खिलाडियों की सुरक्षा को लेकर आयोजकों की तैयारियों पर सवाल खडे हो गए है।