महारापुरा स्थित निर्माणाधीन स्वागत द्वार का हिस्सा गिरा, जेसीबी की टक्कर से गिरा हिस्सा, बड़ा हादसा टला

ग्वालियर. भिंड रोड़ पर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये जा रहे स्वागत द्वार का एक हिस्सा शुक्रवार की शाम अचानक गिर गया। यह घटना भिंड रोडपर महारापुरा के आगे झांसी-आगरा हाईवे पुल के पास हुई है। घटना के वक्त घटनास्थल पर कोई राहगीर या वाहन मौजूद नहीं था। जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
यह स्वागत द्वार भिंड की तरह से ग्वालियर में प्रवेश करने वाले रोड़ पर निर्माण किया जा रहा था। इसे ग्वालियर के ऐतिहासिक किले की प्रतिकृति के रूप में तैयार किया जा रहा था। जिसका उद्देश्य शहर की पहचान और गौरव को दर्शाता था। इस गेट के निर्माण पर करीब 2 करोड़ रूपये का खर्च आ रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह घटना निर्माण कार्य के दौरान हुई है। गेट के पास खुदा का काम चल रहा था। तभी एक जेसीबी का डाला दीवार से टकरा गया है। टक्कर इदतनी जबरदस्त थी कि गेट का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया। जबकि कुछ हिस्सा दीवार से सटकर टिका रहा है।
कलेक्टर ने बनाई जांच समिति
हादसे की खबर मिलते ही रात 9 बजे कलेक्टर रूचिका चौहान और निगमायुक्त संघ प्रिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि जेसीबी का डाला लगने से यह हादसा घटित हुआ है। लेकिन जिम्मेदारों के अनुसार इस मामले की जांच करवाकर जो भी स्पष्ट निर्णय सामने आयेंगे। उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।रजनीश देवेश, प्रभारी कार्यपालन यंत्री, नगर निगम ग्वालियर एवं संकल्प गोलिया, कार्यपालन यंत्री, लोकनिर्माण विभाग (भवन), मंडल ग्वालियर को शामिल किया गया है।  समिति को निर्देशित किया गया है कि वह तत्काल साइट का भ्रमण कर घटना की विस्तृत जांच करे। साथ ही निर्माण कार्य से संबंधित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तात्कालिक एवं दीर्घकालिक रिपोर्ट तैयार कर सक्षम प्राधिकारी को शीघ्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके और निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद निगमायुक्त ने बताया है कि कलेक्टर और स्वयं मेरे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जांच समिति का गठन किया गया है जो जल्दी ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस दौरान जो भी जिम्मेदार सामने आयेगा। उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।