लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर PM Modi ने रचा इतिहास

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं। आजाद भारत के इतिहास में ऐसा महज दूसरी बार हुआ है जब कोई नेता जीत की हैट्रिक लगाकर फिर पीएम पद की कुर्सी पर विराजमान हुआ। रविवार शाम 7:24 बजे राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ और उनके साथ 68 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी दुनियाभर के कई देशों के दिग्गज नेता रहे। जब प्रधानमंत्री शपथ ले रहे थे तब बांग्लादेश से लेकर नेपाल तक, श्रीलंका से लेकर मालदीव तक, सभी देशों के प्रमुख मौजूद रहे।

नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ
नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
राजनाथ सिंह ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने पीएम मोदी के बाद शपथ ली।
अमित शाह ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ
अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री के रुप में शपथ ली। अमित शाह ने तीसरे नंबर पर कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका, मॉरीशसस व सेशेल्स के राष्ट्राध्यक्ष समारोह में पहुंचे
नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौत और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ राष्ट्रपति भवन में मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल हुए।
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शपथ ग्रहण समारोह पहुंचे
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं।
शाहरुख और अक्षय शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे, एक-दूसरे से मिलते हुए दिखे
राष्ट्रपति भवन में मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए अभिनेता शाहरुख खान और अक्षय कुमार पहुंचे हैं। उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया।