मालवा एक्सपेस से 2 माह का बच्चा चोरी, एक दंपति ने GRP को सौंपा बोले कोई सीट पर छोड़ गया था

ग्वालियर. वेष्णोंदेवी के दर्शन कर मालवा एक्सप्रेस से लौट रहे एक दंपति के दो महीने का बेटा (नमन) को आधी रात कोई चोरी कर ले गया। घटना 6 अप्रैल की रात 11 बजे से 2.30 बजे के बीच की है। तड़के जब दंपति की नींद खुली और सीट पर बच्चा नहीं मिला तो ट्रेन मंे हंगामा खड़ा हो गया। घटना का पता उस समय लगा जब ट्रेन ग्वालियर-डबरा के बीच दौड़ रही थी। बच्चे की मां की हालत बिगड़ने पर परिजन झांसी पर उतरकर पहले उसको घर ले गए और लौटकर जीआरपी थाना पहुंचकर मामले की सूचना दी है। अभी पुलिस एक्शन लेने की सोच रही थी कि तभी पता लगा कि दो महीने के एक बच्चे को एक दंपति ने इंदौर स्टेशन पर GRP को सौंपा है। दंपति का कहना था कि उनको यह मालवा एक्सप्रेस में मिला था। इंदौर मंे बच्चा मिलने की सूचना मिलने पर मां-पिता उसे लेने पहुंच गए हैं। पुलिस जांच कर रही है कि बच्चा चोरों उसे ट्रेन मंे छोड़ क्यों किया। आशंका है कि बच्चा चोरी के हंगामा के बाद और RPF के जवानों को देखकर आरोपी बच्चे को वहीं छोड़कर चले गए होंगे।