ग्वालियर बायपास पर पुलिस ने गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, कटने जा रहे 19 गोवंश गोशाला भेजे

ग्वालियर. मवेशियों की तस्करी करने वाला एक गिरोह को सिरोल थाना पुलिस ने मवेशियों से भरे ट्रक के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने काटने के लिए लेकर जा रहे 19 गोवंश को तस्करों से मुक्त कराकर लालटिपारा गोशाला पहुंचाया। वहीं पकड़े गए तीन आरोपितों के खिलाफ धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियत और चार, छह, नौ मप्र गो-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
तलाशी ली गई तो उसमें 19 गोवंश मिले
दरअसल, सिरोल थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक मुरैना से डबरा की ओर जा रहा है जिसमें गोवंश की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने सूचना के आधार पर हाइवे पर नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने एक ढाबे के पास पाइंट लगाकर वाहन चेकिंग शुरू की, इसी दौरान भिंड की ओर से एक संदिग्ध ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक चालक ने चेकिंग देख स्पीड बढ़ाकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने शंका होने पर उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 19 गोवंश बहुत ही निर्दयी तरीके से भरे हुए मिले। जब पुलिस द्वारा ट्रक चालक सहित उसमें सवार दो अन्य लोगों को हिरासत में लेते पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम मोहित पुत्र स्व. राजेश जरिया 26 वर्ष निवासी तेजाजी नगर इंदौर, इकरार पुत्र स्वर्गीय इरफान गौरी 25 वर्ष और गुलशेर पुत्र गरजार गौरी 23 वर्ष निवासीगण सारंगपुर बताया। सख्ती से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह उक्त गोवंश को भिंड की ओर से लेकर आए थे, जिन्हें कटने के लिए इंदौर ले जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया।