मूर्ति घोटाला: लखनऊ में 6 जगहों पर ED की छापेमारी, मायावती पर कस सकता है शिकंजा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 2007 से 2011 के बीच बनाए गए मूर्तियों के निर्माण के लिए धन के दुरुपयोग के संबंध में 6 स्थानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक इसमें कुछ सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं. यह छापेमारी लखनऊ के हजरतगंज और गोमती नगर इलाके में की जा रही है. यह मामला पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से जुड़ा बताया जाता है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 111 करोड़ रुपये के मूर्ति घोटाले में दर्ज किया है. ईडी द्वारा दर्ज मामले में सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

मामले के मुताबिक यह कथित मूर्ति घोटाला उसी समय हुआ था जब मायावती उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री थीं. इस घोटाले से सरकार को करीब 111 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. जबकि मूर्ति बनाने की परियोजना की लागत 1,400 करोड़ रुपये से अधिक थी. बता दें कि पहले राज्य सतर्कता विभाग ने इस मामले में केस दर्ज किया था जिसकी रिपोर्ट को आधार बनाते हुए ईडी ने मुकदमा दर्ज किया था.