ग्वालियर में चिटफंड कंपनियों के निवेशकों का पैसा नहीं मिला

ग्वालियर. शहर सहित अंचल के लोगों ने धन दोगुना करने के लालच में अपनी कमाई चिटफंड कंपनियों में निवेश कर दी। निवेश के बदले में उन्हें पॉलिसी भी मिली लेकिन जब पॉलिसी पूरी हो गई तो कंपनियां चंपत हो गई। लोग अपने पैसे के लिए शासन प्रशासन के पास गुहार लगाते रहे लेकिन उन्हें पैास नहीं मिला।
अब अपने पैसे वापस लेने के लिए निवेशकों ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग का रूख किया है। इस कारण चिटफंड कंपनियों के मामलों की संख्या बढी है। फोरम में जो केस दायर हो रहे है उनमें 35 प्रतिश तमामले चिटफंड कंपनियों से जुडे है। शहर सहित अंचल में 36 से अधिक चिटफंड कंपनियों ने कारोबार किया था। इन कंपनियों ने जब लोगों के पैसे वापस नहीं दिए तो प्रशासन के पास शिकायत की। प्रशासन ने चिटफंड कंपनियों के कारोबार पर नकेल कस दी और केस दर्ज कर संपत्तियों को कुर्ककर लिया। कुछ कंपनी ऐसी थी जिन्होंने सिर्फ अपने ऑफिस खोले थे। उनकी संपत्ति जिला और अंचल में नहीं थी। इन कंपनियों के निवेशक अपने रुपयों के इंतजार में है।