दिल्ली-NCR में बिन मौसम बारिश, पड़े ओले, दिन में छाया अंधेरा, कई इलाकों में जाम

राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट बदली. सुबह 9 बजे अचानक घने बादल आ गए जिससे अंधेरा छा गया. दिल्ली में कई जगह ओले भी गिरे. रात से हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. सोमवार रात से ही कई इलाकों में हल्की-हल्की बारिश होती रही. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन से चार दिन तक दिल्ली में मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा. लगातार बारिश और जलभराव के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है. वर्किंग डे होने के कारण ऑफिस जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग निकले हैं और लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली के सुभाष नगर, नरेला, पंजाबी बाग, धौला कुआं समेत कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे. बताया जा रहा है कि दिल्ली में मौसम बदलने का कारण उत्तर भारत के पहाड़ों पर बना एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस है. जिसका असर पिछले दो दिन से दिखाई दे रहा है.