पीएम मोदी ने भोपाल में किया मेगा रोड शो

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ को अब से थोड़ी देर में संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारी की गई है. पार्टी की तरफ से दावा किया गया है कि इस कार्यक्रम में 10 लाख से अधिक कार्यकर्ता जुड़ेंगे. एमपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए गए जन आशीर्वाद यात्रा के खत्म होने के बाद कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. पिछले डेढ़ महीने में पीएम मोदी का मध्य प्रदेश में यह तीसरा दौरा है. पीएम मोदी एयरपोर्ट से जंबूरी मैदान तक रोड शो किया. इसके बाद मैदान में खुली जीप पर सवार होकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए मंच तक गए.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जीप में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. इस दौरान हाथ हिलाकर उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. पीएम मोदी के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी जीप में मौजूद थे.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया, जहां वह भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ को संबोधित करेंगे.
बता दें कि साल 2018 में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में तीन लाख 70 हजार कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे. पार्टी नेताओं ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा की ओर से पांच अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली गई ‘जन आशीर्वाद यात्राओं’ के समापन समारोह और जनसंघ के सह-संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ का आयोजन किया जा रहा है. पिछले 45 दिनों में प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश का यह तीसरा दौरा होगा. सूत्रों के अनुसार भाजपा ने ‘महाकुंभ’ कार्यक्रम के लिए 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है और इस कार्यक्रम को पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.