PM नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में इंटरनेशनल लॉयर्स कांफ्रेंस का किया उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन-2023 (International Lawyers Conference 2023) का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी वकीलों को संबोधित भी किया. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 23 और 24 सितंबर को ‘न्यायिक व्यवस्था में उभरती चुनौतियां’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन का आयोजन किया है.

AIR के मुताबिक सम्मेलन का आयोजन पहली बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से किया जा रहा है. सम्‍मेलन के दौरान उभरते कानूनी रूझानों, अंतरराष्‍ट्रीय मुकदमों की चुनौती, लीगल टेक्नोलॉजी तथा पर्यावरण कानून जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़, हाईकोर्ट के जजों, वरिष्ठ वकीलों समेत देशभर से कानून के क्षेत्र के दिग्गज हिस्सा लेने के लिए आए हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लॉर्ड चांसलर और यूनाइटेड किंगडम के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर जस्टिस के सम्मानित सदस्य शामिल भी हैं.

इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के मौलाना आजाद रोड स्थित विज्ञान भवन में किया जा रहा है. कार्यक्रम में अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया आर वेंकटरमनी तथा सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी शामिल हैं. साथ ही इस कार्यक्रम के समापन समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह 24 सितंबर को हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय किशन कॉल, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस पी एस नरसिम्हा समेत कई गणमान्य इस सम्मेलन में शामिल रहेंगे.