सिर्फ 25 लाख बचाने के चक्कर में RCB के हाथ से छूट गया धाकड़ ऑलराउंडर, अब पड़ेगा भारी

आईपीएल 2019 ऑक्शन खत्म हो चुका है. सभी टीमों की तरह रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने भी अच्छी खरीदारी की है लेकिन इसी बीच बैंगलोर टीम को एक बात का मलाल जरूर होगा कि वे लंबी कीमत लगाने के बावजूद युवा ऑलराउंडर सैम करन को नहीं खरीद पाए. 20 साल के सैम करन पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए थे. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रखा गया था लेकिन जैसे ही ऑक्शन में उनका नाम घोषित हुआ. उन पर तो जैसे पैसों की बरसात हो गई. शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स ने की थी और उन्हें टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दी. दोनों के बीच कड़ी टक्कर 4.80 करोड़ तक चली.
इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने हाथ खींच लिया और पार्टी को किंग्स इलेवन पंजाब ने ज्वाइन किया. पंजाब टीम कुछ सोचकर ही इस बोली में उतरी थी. जाहिर है वे सैम करन को किसी भी कीमत पर टीम में लाना चाहते थे. बोली देखते ही देखते 6 करोड़ के पार चली गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इसी बीच अपना आखिरी दाव खेला और 7 करोड़ की बोली लगा दी.
एक पल को आरसीबी को लगा कि सैम करने उनके हो गए लेकिन किंग्स इलेवन ने 7.20 करोड़ लगाकर आरसीबी के होश उड़ा दिए. आरसीबी को न चाहते हुए भी अपनी डील यहां क्लोज करनी पड़ी क्योंकि उन्हें अन्य खिलाड़ी भी खरीदने थे. लेकिन रणनीतिक अंदाज में अगर वे सोचते तो शायद आखिरी दाव यानी 7.25 करोड़ का पाले में गिर सकता था. बहरहाल, सैम करन किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हो गए. सैम करन पर ऊंची बोली लगने के कई कारण हैं.
पहला कारण ये है कि वह शानदार तेज गेंदबाज होने के साथ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. साथ ही अगर भारत के बाहर इस साल आईपीएल हुआ तो वह बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. सैम करन के करियर की बात करें तो उन्होने अभी तक 7 टेस्ट में 36 की बढ़िया औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान 14 विकेट झटके हैं. सीमित ओवर क्रिकेट में वह कम खेलते नजर आए हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आईपीएल में कैसा कमाल दिखाते हैं.