रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही मचाया कोहराम, 9 दिनों के अंदर वनडे में दोहरा, T20 में जड़ा विस्फोटक शतक

नई दिल्ली. भारतीय वनडे-टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए 22 दिसंबर का दिन बेहद खास है. आज ही के दिन रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपने T20 करियर में रिकॉर्ड सेंचुरी जड़ी थी. बतौर टी20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain) का यह दूसरा इंटरनेशनल मैच था और उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में विस्फोटक सैकड़ा जड़ा. इस मुकाबले से ठीक 9 दिन पहले यानी 13 दिसंबर को रोहित ने अपने करियर में रिकॉर्ड तीसरी बार डबल सेंचुरी जड़ी थी. उन्होंने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ ही नाबाद 208 रन बनाए थे. उस समय श्रीलंका के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज में भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेल रहे थे और टीम की कमान रोहित के हाथों में थी.

22 दिसंबर 2017 को इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया था. रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे. रोहित ने 118 और केएल राहुल ने 89 रनों की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 76 गेंदों में 165 रनों की साझेदारी की. रोहित ने 43 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्के की मदद से 118 रन बनाए. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे तेज सैकड़ा लगाया. दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने भी 35 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा किया है. वहीं केएल राहुल ने 49 गेंदों में पांच चौके और आठ छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली.

भारत ने बनाया टी20 क्रिकेट का दूसरा सर्वोच्च स्कोर

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 260 रना बनाए जो उस समय टी-20 में किसी भी टीम बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर था. यह अब भी भारत का टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है लेकिन ओवरऑल टीमों की बात करें तो भारत अब 5वें स्थान पर है.

श्रीलंका को 88 रनों से हराया

श्रीलंका ने कुसल परेरा और उपुथ थरंगा की पारियों की बदौलत थोड़ा संघर्ष दिखाया. सलामी बल्लेबाज थरंगा ने 47 जबकि परेरा ने 77 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका की पूरी टीम को 17.2 ओवर में 172 रनों पर समेट दिया. युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 52 रन दिए लेकिन 4 विकेट लेने में सफल रहे. उनके अलावा कुलदीप यादव ने भी इतने ही रन देकर तीन विकेट चटकाने में सफल रहे. जयदेव उनादकट और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिला.