IPL 2021 पर आई बड़ी खबर, फैंस को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री, जानिए कैसे खरीद सकते हैं टिकट?

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) का दूसरा फेज शुरू होने में महज 3 ही दिन बचे हैं. 18 सितंबर से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले मुकाबले के साथ ही एक बार फिर आईपीएल 2021 की जंग शुरू हो जाएगी. हालांकि इस मुकाबले से पहले ही एक बड़ी खुशखबरी आई है. खुशखबरी ये है कि आईपीएल में फैंस की वापसी हो रही है. बता दें कोरोना वायरस के चलते आईपीएल फैंस के बिना खाली स्टेडियम में खेला जा रहा था लेकिन बुधवार को बीसीसीआई ने जानकारी दी कि अब दूसरे फेज में फैंस स्टेडियम में बैठकर इस लीग का मजा ले सकेंगे. हालांकि सीमित दर्शक ही स्टेडियम में एंट्री ले पाएंगे, मतलब स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा.


फैंस 16 सितंबर से आईपीएल मैचों के टिकट खरीद सकते हैं. टिकटों को आईपीएल की आधिकारिक वेबाइट www.iplt20.com से खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा टिकट platinumlist.net से भी खरीदे जा सकेंगे. बता दें 14वां सीजन इसी साल मई में कोरोना वायरस के चलते स्थगित हो गया था. भारत में कोरोना वायरस के बहुत अधिक मामले आने के बाद कुछ आईपीएल खिलाड़ियों को भी इस वायरस ने चपेट में ले लिया था जिसके बाद टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा.