नए मुख्य सचिव की तलाश, रेस में मोहंती-कमल

मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रशासनिक बदलाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और प्रमुख सचिवों में जहां बदलाव होना है, वहीं मुख्य सचिव की तलाश की कवायद चल पड़ी है. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह को सेवानिवृत्ति के बाद सेवावृद्धि मिली है. सरकार के पास सिंह के दो विकल्प हैं- अतिरिक्त मुख्य सचिव एस. आर. मोहंती और प्रभांशु कमल.
प्रदेश के मुख्य सचिव का पद 31 दिसंबर को खाली हो रहा है. मुख्य सचिव बीपी सिंह का कार्यकाल इस महीने के आखिरी में खत्म हो रहा है. सूत्रों के अनुसार, मोहंती की पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से करीबी हैं. सिंह इन दिनों सरकार की प्रशासनिक जमावट में लगे हुए हैं. मोहंती पर एक आर्थिक अनियमितता में शामिल होने का आरोप लग चुका है, यह बात अलग है कि मोहंती को आरोप से मुक्ति मिल चुकी है. मोहंती 1985 बैच के आईएएस हैं. वर्तमान में एसआर मोहंती अपर मुख्य सचिव हैं और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन हैं.
दूसरे दावेदार प्रभांशु कमल है. कमल की पहचान नवाचार करने वाले अफसरों में रही है. दिग्विजय सिंह के काल में ग्वालियर में उनके द्वारा प्रशासनिक कसावट के लिए अस्तित्व में लाई गई शून्य की अवधारणा काफी सुर्खियों में रही. वर्तमान में जीएडी विभाग में अपर मुख्य सचिव प्रभांशु कमल 1985 कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. हमीदिया अस्पताल में मरीज़ की आंख कुतरे जाने के बाद हुई कार्रवाई के बाद प्रभांशु कमल को चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पद से हटा दिया गया था