लालू से मिलने रांची जा रहे तेजप्रताप की रास्ते में तबीयत बिगड़ी, होटल में गुजारी रात

डॉक्टरों ने जांच के बाद तेजप्रताप को आराम करने की सलाह दी. डॉक्टरों के मुताबिक तनाव के कारण उनका ब्लड प्रेशर एब्नॉर्मल हुआ. डॉक्टरों ने उन्हें तनाव न लेने की सलाह दी है.

लालू यादव से मिलने रांची जा रहे उनके बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की तबीयत सोमवार को अचानक से खराब हो गई. पिता से मिलने सड़क मार्ग से रांची जा रहे तेजप्रताप की तबियत जहानाबाद में खराब हो गई. जिसके बाद देर रात उनके इलाज के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया. तेजप्रताप ने रांची जाने के क्रम में जहानाबाद में खाना खाया. जिसके बाद उन्हें लूज मोशन और ठंड की शिकायत हुई.