रमेश को मेला की कमान!

श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला की भव्यता को लेकर महाराज गंभीर है। इसलिए संभवतः उदघाटन से पहले ही मेला को अध्यक्ष मिल सकता है।
खबर है कि पूर्व विधायक और महाराज के करीबी रमेश अग्रवाल मेला प्राधिकरण के अगले अध्यक्ष हो सकते है। महाराज अपने पूज्यनीय पिता के नाम से आयोजित मेला की भव्यता को लेकर गंभीर है। भाजपा शासन के दौरान लगे मेला पर कांग्रेस लगातार उसकी उपेक्षा किये जाने पर सवाल खड़ी करती रही है।
परंतु अब कांग्रेस की हुकूमत आने के बाद उम्मीद है बैरंग मेला में अब रौनक लौट सकती है। इसलिए उम्मीद है कि महाराज जल्द ही मेला में नियुक्ति करा सकते है। सूत्रों की माने तो मेला की कमान रमेश अग्रवाल को मिलना लगभग तय है।