विद्यासागर महाराज के आगमन को 48 दीप प्रज्जवलित कर मनोकामना कर रहे भक्त

ग्वालियर। आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के ग्वालियर आगमन के लिए सकल दिगम्बर जैन समाज एवं भक्तामर महिमा ग्रुप ग्वालियर के द्वारा 11 दिसंबर से 28 जनवरी 2019 48 दिनों तक भक्तामर आराधना 48 परिवारों के द्वारा दीपकों से महाअर्चना चल रही है। जोकि गेंडेवाली सड़क स्थित श्री दिगम्बर जैन नासिया मंदिर में 48 दिनों तक दिन में दोपहर 3 से 4 बजे तक चल रही है। इस महाअर्चना में भक्तामर ग्रुप एवं सकल दिगम्बर जैन समाज बहुत अधिक संख्या में पहुच रहे हैं।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन आदर्श कलम ने बताया कि आज प्रशांत जैन, ललिता जैन दाना ओली परिवार की ओर से भक्तामर पाठ किया गया। संगीत पार्टी के संगीतकार शुभम जैन सैमी, समीक्षा जैन एवं डॉ वीणा जैन के निर्देशन में भक्तिमय स्वरों के साथ प्रशांत जैन, ललिता जैन दाना ओली परिवार के साथ समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से भक्तामर माढने पर भक्तांबर के 48 महाकाव्यों दोहे के साथ 48 दीपकों के साथ ऋद्धि सिद्धी मंत्रों उच्चारणों के साथ दीप प्रज्जवलित कर भगवान आदिनाथ से संगीतमय भक्ति करते हुए अपने गुरूदेव आचार्यश्री विद्या सागर महाराज को ग्वालियर प्रवास के लिए मनोकामना कर समर्पित किए गये। भक्तामर महाअर्चना के उपरांत सकल समाज के लोगों ने भगवान आदिनाथ की भव्य आरती उतारी। भक्तामर ग्रुप की समीक्षा जैन, डॉ वीणा जैन, शुभम जैन सैमी, अनिता जैन, पूजा रोम सेठी, वदना जैन, पूजा जैन, सुधा जैन, संभव जैन, प्रवक्ता सचिन जैन सहित धर्मप्रेमी बंघु उपस्थित थे।