अग्रमिलन ग्रेटर ग्वालियर की 200वीं बैठक रविवार को

ग्वालियर। अग्रवाल समाज के अविवाहित युवक-युवतियों की शादी विवाह के उद्देश्य से अभिभावकों की साप्ताहिक बैठक प्रति रविवार को अलग-अलग सदस्यों के धर पर गत चार वर्षो से आयोजित की जा रही है। इस बैठक के माध्यम से लगभग 100 युवक-युवतियों के विवाह संबंधों में सफलता मिल चुकी है।
अग्रमिलन ग्रुप के प्रवक्ता रम्मी भारती सिंघल ने बताया कि इस बैठक की शुरूआत ग्वालियर किला गेट के पास निवासी डॉ. रामबाबू गोयल व दो-तीन सदस्यों के द्वारा शुरू की गई थी। आज लगभग 300 सदस्य इस अभियान से जुड़ चुके हैं। बैठक के उद्देश्यों की सफलता के देखते हुए अग्रमिलन ग्रुप की 200वीं बैठक उत्सव के रूप में 16 दिसंबर रविवार को प्रातः 8ः30 बजे श्री मायाचंद जी की धर्मशाला, किला गेट रोड ग्वालियर पर आयोजित की गई है। बैठक में जिन दम्पत्ति के विवाह के 50 वर्ष पूर्ण हो गये ऐसे दम्पत्तियों का व वरिष्ठ अग्रवाल समाजसेवियों का सम्मान किया जायेगा। बैठक की तैयारी के संबंध पूर्व में आयोजित बैठक में काफी संख्या में अग्र समाज के सदस्य उपस्थित हुए। बैठक महाराजा अग्रसेन जी की आरती कर प्रारंभ हुई।