मौसम का बदला मिजाज, अभी और बढेगी ठंड

ग्वालियर । ग्वालियर और चंबल संभाग के कई जिलों में मौसम के तेवर बदल गए हैं। ग्वालियर, दतिया समेत आसपास के इलाकों में बुधवार को हल्की बारिश हुई है इस वजह से ग्वालियर में दिन का तापमान करीब 8 डिग्री लुढ़ककर सामान्य से 7 डिग्री कम हो गया। वहीं दिन में पारा 17.4 डिग्री पर पहुंच गया। यह सीजन का पहला ठंडा दिन रहा।
सुबह से ही मौसम के खराब रहने से लोग घरों में ही दुबके रहते हैं। अल सुबह रात में कई जगहों पर लोग अलाव के सहारा लेते दिखे। शाम चार बजे बाद आसमान में बादल छाए रहने से धूप नहीं निकली। सर्द हवाओं ने ठिठुरन और भी बढ़ा दी। सर्दी से बचने के लिए तरह तरह के जतन किए। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के पूर्वी हिस्से में 1.5 किमी ऊंचाई पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस वजह से मौसम बदला है। ग्वालियर दो-तीन दिन तक बारिश होने की संभावना है।