अमेरिका: 36 घंटे में 3 जगह हुई गोलीबारी, सुपरमार्केट और चर्च में अंधाधुंध फायरिंग, UN ने की हमले की निंदा

संयुक्त राज्य अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. 36 घंटे के दौरान अमेरिका में 3 हिंसक वारदात हुई है. पहले बीते शनिवार को न्यूयार्क के बफेलो शहर के एक सुपरमार्केट में गोलीबारी हुई, उसके बाद रविवार दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक चर्च में अधांधुंध फायरिंग की घटना हुई. इसी दिन ह्यूस्टन के एक व्यस्त बाजार में भी गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इन वारदाताओं को नस्लीय हिंसा के तौर पर देखा जा रहा है. खबरों के मुताबिक, बफेलो सुपरमार्केट में गोलीबारी करने वाले शख्स की पहचान 18 साल के श्वेत शख्स पेटन ग्रेंड्रोन के तौर पर हुई है.

खबरों के मुताबिक सुपरमार्केट में फायरिंग में 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 घायल हुए. गोलीबारी के शिकार हुए लोगों में अधिकतर अश्वेत थे. हिन्दुस्तान टाइम्स ने न्यूज एजेंसी एफपी (AFP) और (एपी) AP के हवाले से खबर दी है कि बंधूकधारी ने इसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विच पर लाइव-स्ट्रीम भी किया था. बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने बफेलो शहर जा सकते हैं