पूर्व महापौर स्व. अरुणा सैन्या को श्रद्धांजलि अर्पित की

ग्वालियर । भारत देश की प्रथम दलित महापौर स्व. श्रीमती अरुणा सैन्या की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा नेताआें ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, संभागीय सहप्रभारी वेदप्रकाश शर्मा, जयसिंह कुशवाह, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, महामंत्री कमल माखीजानी, जिला उपाध्यक्षगण अशोक जादौन, रामेश्वर भदौरिया, दीपक शर्मा, श्रीमती रीना सोलंकी, मनीष राजोरिया, संतोष गोड़याले, जंडेल सिंह गुर्जर, गोपाल जाटव, सुनील नगेले, नारायण प्रजापति, मनीष शर्मा, मलखान डांडे, राजकुमार सैन्या आदि प्रमुख हैं।