डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा ने श्रद्धांजलि अर्पित की

ग्वालियर । डॉ भीमराव अंबेडकर की 63वीं पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज फूलबाग स्थित अम्बेडकर पार्क पर अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरूआ ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर एक विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित समाज, मजदूर वर्ग और महिलाओं के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और अभियान चलाए। डॉ अंबेडकर का राष्ट्र के प्रति योगदान बहुमूल्य और उल्लेखनीय है। वे ऐसे व्यक्ति थे जो समय से आगे चला करते थे। सामाजिक बुराईयों को दूर करने के उनके प्रयासों और उनके द्वारा शिक्षा को दिये गये महत्व का हम स्मरण करते हैं। डॉ अम्बेडकर दलितों और शोषितों की आवाज बन गए थे। उनकी सोच और आदर्श हमें समानता पर आधारित समाज बनाने में मार्ग दर्शक बने रहेंगे।
जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिये मिसाल बन गया। इस अवसर पर संभागीय सहप्रभारी वेदप्रकाश शर्मा, जयसिंह कुशवाह, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, महामंत्री कमल माखीजानी, जिला उपाध्यक्षगण अशोक जादौन, रामेश्वर भदौरिया, दीपक शर्मा, देवेंद्र पवैया, रीना सोलंकी, राजू सेठ, महेंद्र सोलंकी, दारा सिंह सेंगर, रमाकांत महते, मनीष राजौरिया, नूतन श्रीवास्तव, बलराम बघेल, राघवेंद्र सिंह, श्रीमती खुशबू गुप्ता, धर्मेंद्र आर्य, गिरिजा जाटव, संतोष गोडयाले, जंडेल सिंह गुर्जर, फैजल अली काजमी, जीतू खरे, विनोद अष्टैया आदि उपस्थित थे।