बजरंग दल शौर्य दिवस पर हनुमान जी की महाआरती करेगा

ग्वालियर। बजरंग दल शौर्य दिवस 6 दिसबंर को महाराज बाडा हनुमान मंदिर और किला गेट हनुमान मंदिर पर महाआरती करेगा।
विहिप के विभाग मंत्री मनोज गोडिया ने बताया कि भगवान श्री राम जन्मभूमि पर अयोध्या में बाबर द्वारा सैकड़ों वर्ष पूर्व बावरी ढांचा खडा कर बावरी मस्जिद का रूप दिया गया। जिससे हिन्दू समाज को अपमानित कर बावरी मस्जिद के रूप में उसको बावर के सेनापति मिरबॉकी द्वारा मस्जिद माना गया। जिसकों हिन्दू समाज ने कभी भी स्वीकार नहीं किया। जिसके लिये हिन्दू समाज ने कई बार युद्ध किये लेकिन 6 दिसम्बर, 1992 को समस्त भारत वर्ष के हिन्दू एकजुट होकर अयोध्या पहुंचकर उस बावरी विवादित ढांचा का विध्वंस कर इतिहास में अंकित किया गया। उसी दिन से विहिप, बजरंग दल शौर्य दिवस को मनाता आ रहा है।
उसी क्रम में 6 दिसम्बर, को शाम 6 बजे ग्वालियर महानगर में दो स्थानो पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। पहला कार्यक्रम महाराज बाडे हनुमान मंदिर पर दूसरा कार्यक्रम हनुमान मंदिर किलागेट। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री पप्पू वर्मा उपस्थित रहेंगे। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान मंदिर पर महाआरती करते हुये अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेंगे।