MLB में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर लगे CCTV कैमरे की LED कुछ समय के लिए हुई बंद

ग्वालियर। शहर के महारानी लक्ष्मीबाई उत्कृष्ट कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे सीसीटीवी कैमरे की एलईडी अचानक बंद हो गई. जिसके बाद वहां सुरक्षा की निगरानी में रुके कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. हालांकि एलईडी स्क्रीन कुछ मिनट बाद शुरू हो गई.
दरअसल, प्रदेशभर में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के स्ट्रांग रूम में रखे जाने के बाद इन दिनों सुर्खियां भी यह मशीनें बनी हुई हैं. 28 नवंबर को ग्वालियर में मतदान के बाद से सभी 1726 मतदान केन्द्रों की ईवीएम यहां जमा है. स्ट्रांग रूम में पुलिस का चारों तरफ घेरा है, साथ ही प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरों की विभिन्न एंगलों से एक स्क्रीन कॉलेज के मेन गेट के बाहर लगाई है. इसके अलावा जहां कांग्रेस कार्यकर्ता इन मशीनों की निगरानी के लिए ग्राउंड में रुके हुए हैं. उनके टेंट के बाहर भी दो एलईडी लगाई गई हैं. यहां ग्वालियर पूर्व के कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के समर्थक रुके हुए हैं. वहीं ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के प्रद्युमन सिंह के समर्थक भी इन टेंटों में रात को रुककर निगरानी करते हैं.
इन लोगों का कहना है कि रात करीब 2 बजे उनकी टेंट के सामने लगी एलईडी से ईवीएम मशीनें कुछ समय के लिए स्क्रीन से गायब हो गईं. आशंका के चलते उन्होंने शोर मचाया, तभी कॉलेज परिसर में मौजूद लोग बाहर आए और कुछ ही समय बाद यह एलईडी स्क्रीन दोबारा चालू हो गई. इस मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि वहां कोई एलईडी बंद नहीं हुई थी. प्रशासन ने कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. जिला प्रशासन का कहना है कि त्रिस्तरीय सुरक्षा में ईवीएम मशीनों को रखा गया है, इसलिए किसी भी तरह की आशंका जाहिर करना बेकार है.