एमएलबी कॉलेज में जमा ईवीएम मशीन तीन लेयर की सुरक्षा में रखी गई

ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 28 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से सपंन्न हो गया है. अब मतदान के बाद सारी ईवीएम मशीनों को देर रात तीन बजे तक ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज में जमा कराया गया, जहां तीन लेयर में इनकी सुरक्षा की जा रही है.
विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद सारी ईवीएम मशीनें देर रात तीन बजे तक ग्वालियर के महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उतकृष्ट महाविद्यालय में जमा करा दी गई. अब इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉंग रूम में रखा गया है, जहां तीन लेयर में इनकी सुरक्षा की जा रही है. इसके साथ ही तीसरी आंख यानि सीसीटीवी से भी इन पर नजर रखी जा रही है. सीसीटीवी के जरिए अंदर के कमरों मे होने वाली हर एक गतिविधि को बाहर लगे स्क्रीन पर भी देखा जा सकता है, यह प्रक्रिया पारदर्शिता के लिहाज से की गई है. बता दें कि कई बार प्रत्याशी स्ट्रांग रूम में ईवीएम बदलने या छेड़खानी का आरोप लगाते रहे हैं. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में 50 जवान तैनात किए गए हैं.