पैरामिलिट्री फोर्स को एसपी ने किया सम्मानित

ग्वालियर । पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने गुरूवार को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने में सहयोग देने के लिये पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों को कार्यालय सभागार में स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। मप्र विधानसभा चुनाव 2018 को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर जिले को पैरामिलिट्रीफोर्स (बीएसएफ / एसएसबी / सीआरपीएफ / सीआईएसएफ) की 16 कंपनियां प्रदाय की गई थीं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने में जिला पुलिस बल, एसएएफ, होमगार्ड, विशेष पुलिस अधिकारी तथा पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने जिस मेहनत, लगन व उत्साह का परिचय दिया उसके लिये टीम के प्रत्येकसदस्य प्रशंसा का पात्र है। पुलिस अधीक्षक ने चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि हमें साथ मिलकर इसी प्रकार टीम भावना का परिचय देते हुए जनता के बीच पुलिस की शानदार छवि बनाते हुए अपराध नियंत्रण व सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाये रखने में सदैव तत्पर रहना है।