सखी बूथों पर महिला मतदान दल का जज्बा देखते ही बना

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नारी शक्ति की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित की गई थी। इस बार महिला मतदान दलों द्वारा विभिन्न बूथों पर सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराया। महिला मतदान दलों द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों को ग्वालियर जिले में सखी बूथ नाम दिया गया था।
यहाँ जिला पंचायत कार्यालय परिसर स्थित ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र मतदान केन्द्र क्र.-125 को सखी बूथ बनाया गया था। इस केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी श्रीमती संतोषी मिश्रा और श्रीमती आशा चौहान ने मतदान अधिकारी क्र.-1, श्रीमती मोहिनी वर्मा ने मतदान अधिकारी क्र.-2 व श्रीमती मिथलेश गर्ग ने मतदान अधिकारी क्र.-3 की भूमिका निभाई। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर के रेलवे कॉलोनी स्कूल में बने एक मतदान केन्द्र पर श्रीमती मीनाक्षी शर्मा के नेतृत्व में महिला मतदान दल ने सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 60 सखी बूथ बनाए गए थे।