व्यय प्रेक्षक ने भ्रमण कर देखी एफएसटी व एसएसटी द्वारा की जा रही कार्रवाई

ग्वालियर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर के लिये नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षक अजितेश राधाकृष्णन ने भ्रमण कर एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड) व एसएसटी (स्थेटिक टीम) द्वारा आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिये की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया। इस अवसर पर व्यय लेखा प्रभारी नरेन्द्र शर्मा व्यय प्रेक्षक के साथ थे।
व्यय प्रेक्षक राधाकृष्णन ने बुधवार की देर शाम खासतौर पर तानसेन रोड़, किला तलहटी, रेत वाले बाबा की मजार, लक्ष्मण तलैया इत्यादि क्षेत्र में काम कर रहीं इन टीमों का निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर में विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा की जा रहीं सभाओं, जनसंपर्क इत्यादि की वीएसटी (वीडिया सर्विलेंस टीम) द्वारा की जा रही रिकॉर्डिंग भी देखी।