जिला प्रशासन ने एंटी माफिया मुहिम के तहत 4 करोड़ की सरकारी जमीन मुक्त कराई

एंटी माफिया मुहिम के तहत जिला प्रशासन की टीम ने तीन स्थानों पर कार्रवाई की। एसडीएम अनिल बनवारिया की टीम ने यह कार्रवाई की जिसमें पहली कार्रवाई ग्रा वीरपुर, दूसरी कोटा लश्कर और तीसरी भी एबी रोड पर ही की गई। वीरपुर में सरकारी जमीन पर मकान और बाउंड्रीवाल बना रखी थी जिसे तोड़ा गया। कोटा लश्कर में सात हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन पर गैराज बना हुआ था जिसे हटाया गया। गैराज बनवाने वाला आरोपित जेल में हत्या के आरोप में बंद है। वहीं चबूतरा हटाने के दौरान महिला ने विवाद करने का प्रयास किया जिससे शांत कर दिया गया। मुक्त जमीन की कुल कीमत 1 करोड़ रुपये बताई गई है।

एसडीएम लश्कर अनिल बनवारिया ने बताया कि ग्राम वीरपुर के सर्वे नंबर 630-2 में 3200 वर्गफीट पर धर्मेंद्र जैन निवासी इमली नाका ने अतिक्रमण कर रखा था। यह पूरा भाग सरकारी है। इसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। यहां राजस्व अमले ने थ्रीडी चलवाकर अतिक्रमण हटा दिया। कोटा लश्कर के सर्वे क्रमांक 1271 में सात हजार वर्गफीट सरकारी जमीन पर गैराज बनाकर मनोज राठौर निवासी कोटा लश्कर ने कब्जा कर लिया था। पूरे गैराज को हटवा दिया गया। इस जमीन की अनुमानित कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है। यहीं पास में एक निजी प्लाट के कुछ भाग पर चबूतरा बना लिया गया था और यह शिकायत सीएम हेल्पलाइन में चल रही थी। इस चबूतरे को हटवा दिया गया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार शारदा पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। धर्मेंद्र और मनोज पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में एफआइआर भी दर्ज कराई गई है।