भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर पूर्व से प्रत्याषी डाॅ. सतीष सिंह सिकरवार ने आज सघन् जनसपंर्क किया

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के ग्वालियर पूर्व से प्रत्याषी डाॅ. सतीष सिंह
सिकरवार ने आज प्रातः 8 बजे मुरार कार्यालय बारादरी चैराहे से सघन् जनसपंर्क
किया। सुबह 8 बजे मुरार कार्यालय बारादरी चैराहे पर भारी संख्या में पार्टी
कार्यकर्ता एकत्रित हुये और वहां से गाजे-ंबाजे के साथ जनसपंर्क की षुरूआत
की। जनसपंर्क में डाॅ. सिकरवार का नागरिकों ने जगह-ंजगह जोरदार स्वागत
किया। जनसपंर्क के दौरान महिलाओं ने तिलक लगाकर और रक्षासूत्र बाॅधकर व
नारियल भेंट कर डाॅ. सतीष सिंह सिकरवार को आर्षीवाद दिया। जनसपंर्क में
डाॅ. सिकरवार ने मुरार कार्यालय बारादरी चैराहा से चिकसंतर, संभूमल की
बगीची, गंगामाई संतर, सत्यनारायण संतर, जैन मंदिर संतर, कोतवाली संतर,
सौदागर संतर, बजाज खाना में जनसंपर्क किया।
जनसपंर्क के बाद जगह-ंजगह हुई बैठकों में कन्या विधालय के पास सिंधी
काॅलोनी मुरार, मोहन नगर ठाठीपुर, कै. माधवराव सिंधिया स्टेच्यू के पास
शताब्दीपुरम, दर्पण काॅलोनी मिनी पार्क, आदित्यपुरम, पिन्टू पार्क,
बी-ंब्लाॅक दीनदयान नगर, बजाज खाना वार्ड 26, सदर बाजार यूनायटेड स्कूल,
जी-ंसेक्टर दीनदयाल नगर, कृश्णा नगर गोले का मंदिर पर बैठक की गई।
इन बैठकों में भाजपा प्रत्याषी डाॅ. सतीष सिंह सिकरवार ने कहा कि
भाजपा जो कहती है वो करती है और काम धरातल पर नजर आते हैं। भाजपा
विकास व प्रगति में विश्वास करती है और पिछले वर्षो में मुख्यमंत्री शिवराज
सिंह चैहान के नेतृत्व में विकास और प्रगति के नये आयाम छुये हैं और
सर्वहारा वर्ग की उन्नति और कल्याण के लिए अनेक योजनाएं बनी, जिनका लाभ
आम आदमी को मिल रहा है। चाहे संबल योजना के तहत बिजली बिल माफी की
योजना हो या प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना इन तमाम योजनाओं से
आम आदमी लाभाविंत हुआ है। उन्हांने कहा कि ग्वालियर अंचल के विकास
में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
चम्बल से पानी लाने के लिए, सोनचिरईया अभियारण्य से बाईपास निकलवाने,
ओवरब्रिज बनबाने सहित अनेक विकास कार्य वह ग्वालियर के लिए लाये हैं। डाॅ.
सिकरवार ने कहा कि समग्र विकास और सर्वहारा वर्ग की उन्नति भाजपा का ध्येय
और लक्ष्य रहा है। भाजपा की जीत से विकास और प्रगति को और गति मिलेगी।
डाॅ. सतीष सिंह सिकरवार ने काॅग्रेस पर प्रहार करते हुये कहा कि काॅग्रेस
भ्रम फैलाने की राजनीति करती है, विकास के कार्यों में उसका कोई
योगदान नहीं रहता है।