कै. माधवराव का आर्शीवाद लेकर आज से शुरू करेंगी समीक्षा प्रचार

ग्वालियर। चुनाव चिन्ह “चाबी“ मिलने के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती समीक्षा गुप्ता आज गुरुवार से अपने जनसंपर्क की शुरूआत करेंगी।
समीक्षा सर्व प्रथम अचलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान अचलनाथ की पूजा करेंगी। इसके पश्चात कटोराताल समींप के स्थित कैलाशवासी स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया की छत्री पर जाकर उनसे अपनी इस नव और ऊर्जावान पहल के लिए आर्शीवाद लेंगी। साथ ही स्वर्गीय राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया की छत्री पर जाकर उनसे भी आर्शीवाद लेंगी। वार्ड क्रमांक 48 स्थित शनिदेव मंदिर के समीप से आमजन से संपर्क की शुरूआत करेंगी।