पारंपरिक कोंकणी रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे दीपिका-रणवीर

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण और बाजीराव रणवीर सिंह अब आधिकारिक रूप से एक दूसरे के हो गए हैं. दोनों ने इटली के कोमो लेक में पारंपरिक कोंकणी रीति-रिवाज से शादी रचाई. इंडस्ट्री के इस चार्मिंग कपल के अफेयर की खबरें लंबे समय से थीं. लेकिन दोनों में से किसी ने भी कभी इस पर खुलकर बात नहीं की. हालांकि इनकी केमिस्ट्री से ये साफ दिखता था कि दोनों में काफी प्यार है. इसी वजह से जब इनकी शादी की खबर आई तो फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं था.